सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कई लाडली बहनों के लिए खतरे की घंटी, लोकसभा चुनाव बंद होते ही सरकार वापस लेगी पैसे - Ladli bahna yojana new update

कई लाडली बहनों के लिए खतरे की घंटी, लोकसभा चुनाव बंद होते ही सरकार वापस लेगी पैसे

लोकसभा चुनाव के बाद कई लाडली बहनों की मासिक किस्त बंद होने सकती है क्योंकि सरकार अब लाडली बहनों की छटनी शुरू कर सकती है, जिन लाडली बहनों को अयोग्य पाया जाएगा उनसे रिकवरी की जाएगी सबसे पहले खाता में मौजूद पैसे को काट लिया जाएगा इसके बाद लाडली बहन के घर में छापा मारा जाएगा छापा मार कर सरकार वसूली कर सकती है। 

लाडली बहनों की संख्या सरकार क्यों काम करने जा रही है, जाने

सरकार ने पहले ही शपथ दिलाई थी की ढाई लाख से कम इनकम वाली महिलाएं ही आवेदन करें जिन महिलाओं की सम्मिलित आय ढाई लाख से अधिक है और उन्होंने आवेदन कर दिया है उन सभी महिलाओं को प्राप्त रुपए वापस करने होंगे वापस न करने की स्थिति में सरकार नाम काटने के बाद पैसा जमा करने की नोटिस भेजेगा, नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद सरकार घर में छापा मार कर वसूली करावेगी। 

सरकारी रिकवरी से लाडली बहने कैसे बचेगी, जानें

जिन महिलाओं ने अवैध रूप से फॉर्म भर के लाडली बहन योजना का लाभ लिया है अब वह किसी प्रकार बच नहीं सकती हैं क्योंकि यदि अब लाभ पर त्याग भी करेगी तो उनका पूरा लाभ भी वापस करना होगा यदि लाभ वापस नहीं करती है तो सरकार कानूनी कार्यवाही करेगी।